IED Blast: सारंडा के जंगलों में Search Operation के दौरान विस्फोट, दो CRPF जवान घायल
नक्सलियों के आतंक से निपटने की खातिर सारंडा के जंगलों में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जहां IED Blast हुआ, जिसमें CRPF के कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

JHARKHAND (पश्चिम सिंहभूम): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में चलाए जा रहे तलाश अभियान (Search Operation) के दौरान दो IED विस्फोट हुए, जिसमें CRPF की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जवानों को हवाई मार्ग के जरिए रांची इलाज के लिए लाया गया है. जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने बताया कि घायल दोनों जवान सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थे, जो सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ब्लास्ट बलिबा गांव के समीप हुआ.
एसपी रेणु से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानों के नाम क्रमश: हेड कॉन्स्टेबल आलोक दास और सिपाही नारायण दास बताए गए हैं. जिन्हें घायलावस्था में प्रथम उपचार CRPF बैरक में दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सली पुलिस को हताश कर हराना चाहते हैं, जो कभी नहीं होगा और यह ऑपरेशन जारी रहेगा.
बता दें कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.









