IAS रमेश घोलप ने CM को भेंट की पत्ते पर बनी उनकी पेंटिंग, लीफ आर्टिस्ट रवि सुतकर की कला के कायल हैं लोग
मौका नव वर्ष पर सीएम से पहली मुलाकात का था. ऐसे में भेंट को विशेष बनाने की खातिर आईएएस रमेश घोलप ने सीएम को एक पत्ते पर बनी उनकी आकृति भेंट की. कलाकार रवि सुतकर की इस कला का सम्मान पूरे देश में किया जाता है.

JHARKHAND (RANCHI): IAS अधिकारी रमेश घोलप ने पीपल के पत्ते पर बनायी हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेंटिंग उन्हें भेंट की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस आकर्षक और विशेष भेंट ग्रहण कर के हेमंत सोरेन के चेहरे भी खिल पड़े.
किसकी बनाई हुई है यह पेंटिंग?
रवि सुतकर एक भारतीय कलाकार हैं जो अपनी अनोखी पत्तों की कला के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर खून की पेंटिंग (लाल पिगमेंट का इस्तेमाल करके), पेंसिल स्केच और ऑयल पेंट जैसे दूसरे माध्यमों को भी शामिल करते हैं, जिससे वह पत्तों पर डिटेल वाले पोर्ट्रेट और डिजाइन बनाते हैं.

रवि सुतकर महाराष्ट्र के बार्शी से सोशल मीडिया के जरिए इस कला को बढ़ावा देते हैं. वह जय टैटू स्टूडियो चलाते हैं और पैसे लेकर अपने आर्टवर्क के ऑर्डर लेते हैं, जिसमें वह प्राकृतिक तत्वों को पारंपरिक कला रूपों के साथ मिलाकर अपनी अलग-अलग स्किल्स का नजारा पेश करते हैं.

पत्तियों पर पेंटिंग के लिए मशहूर होने के साथ-साथ, वह यूनिक टेक्सचर के लिए एक्रिलिक, ऑयल और यहां तक कि पिगमेंट का भी इस्तेमाल करते हैं, साथ ही ट्रेडिशनल पेंसिल स्केच और टैटू भी बनाते हैं.









