"पूरे देश में हिला दूंगी BJP की नींव".. बनगांव रैली में ममता बनर्जी का केंद्र पर तीखा प्रहार
बनगांव में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने SIR और CAA को लेकर केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि असली मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है, वोटर लिस्ट में हेरफेर हो रही है और राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को डराया जा रहा है.

WEST BENGAL (NORTH 24 PARGANA): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नॉर्थ 24 परगना के बनगांव में रैली के दौरान केंद्र सरकार और बीजेपी पर मुखर रहीं. मतुआ बहुल क्षेत्र में बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है.
ममता ने कहा कि राज्य में लोगों को डराने के लिए SIR का सहारा लिया जा रहा है, जबकि एक जांच पूरी होने में तीन साल लगते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दफ्तरों में बैठकर वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया. उनके मुताबिक, अगर मतुआ समुदाय को अवैध ठहराया जाता है, तो वही सरकारें भी अवैध हो जाएंगी जिन्हें उन्होंने वोट दिया था.
सीएम ने कहा कि बीजेपी उनसे सीधे राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती और अगर पार्टी ने बंगाल में उन्हें निशाना बनाया, तो वह देशभर में उसे चुनौती देंगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की साजिश रची, ताकि वे बनगांव न पहुंच सकें.
CAA को लेकर उन्होंने मतदाताओं को आगाह किया कि धर्म के नाम पर फॉर्म भरवाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CAA आवेदन में स्वयं को बांग्लादेशी बताना जोखिम भरा कदम है, क्योंकि इससे व्यक्ति खुद को विदेशी साबित करता है. जनता से उन्होंने सोशल मीडिया भ्रम से दूर रहने और समझदारी से फैसला लेने की अपील की.









