Hemant सरकार 2.O के पूरे होने वाले है 1 वर्ष, जनता के समक्ष साझा करेगी उपलब्धियां
आगामी 28 दिसंबर 2025 को हेमंत सरकार पार्ट 2 के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर सरकार जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों को साझा करेगी. वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने की तैयारी में है.

Ranchi: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने को है आगामी 28 नवंबर 2025 को हेमंत सरकार पार्ट 2 का 1 साल पूरा हो जाएगा. इस मौके पर सरकार जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियां साझा करेंगी. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने की तैयारी में जुट गई है.
बता दें, राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी आरोप पत्र जारी करेगी. इसे लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष सह नेताप्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने 7 सदस्य कमेटी भी गठित की है. हालांकि, सत्ता में शामिल कांग्रेस का मानना है कि हेमंत सोरेन सरकार में जमीनी स्तर पर काम हुआ है.
बाधाओं के बावजूद सरकार में काफी काम हुए- कांग्रेस
झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि बाधाओं के बावजूद सरकार में काफी काम हुए हैं. बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं और इसके लिए सरकार शुभकामना के पात्र हैं. मंईयां सम्मान योजना और वेलफेयर योजनाओं पर सरकार ने बेहतर काम किए हैं. दूसरी पार्टी क्या कहती है उसपर नहीं जाएंगे. आने वाले 5 वर्षों तक हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी सरकार बेहतर काम करेगी.
आदिवासी, दलित, पिछड़ों को धोखे में रखा जा रहा- BJP
प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि बीजेपी जनता का प्रतिनिधित्व करती है. विपक्ष के नाते जन भावनाओं को लेकर जनता के समक्ष जाते है. सरकार के एक वर्ष पूरे होंगे. तो जनता को जो सवाल होगा हम उनसे सवाल पूछेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ों को धोखे में रखा जा रहा है. लोग एग्जाम देने आते हैं और वैकेंसी रातों-रात रद्द हो जाती है. स्थानीय नीति अब तक नहीं बन पाई. 75% स्थानियों को ठेका देना था. लेकिन नहीं दिया गया. गैस सिलेंडर 400 रुपए में देने का वादा भी फेल हो गया. मंईयां सम्मान योजना 57 लाख महिलाओं को दिया गया. अब उसमें छटनी कर दी गई. कहीं ना कहीं चुनाव में इसके जरिए वोट खरीदने का काम किया गया है.
बहरहाल हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही पक्ष-विपक्ष आमने सामने आ गई है. विपक्ष आरोप पत्र जारी करेगा. तो सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियां को जनता के बीच रखेगी.
रिपोर्ट- कमल कुमार









