JSSC CGL पेपर लीक मामले CBI जांच की मांग को लेकर HC में दाखिल याचिका पर सुनवाई आज
JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल याचिका याचिका पर सुनवाई होगी. जिसमें आज प्राथी पक्ष की तरफ से अपना दलीलें पेश की जाएंगी. मामले में पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से दलीलें पेश की गई थी.

Ranchi: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज सोमवार (3 नवंबर 2025) को झारखंड HC में सुनवाई होगी. जिसमें प्राथी पक्ष की ओर से आज कोर्ट में दलीलें पेश की जाएंगी.
मामले में 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को पिछली सुनवाई हुई थी. जिसमें राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में अपना पक्ष रखा गया था. इस दौरान CID IG अनुप बिरथरे और उनकी जांच टीम कोर्ट में मौजूद रही थी सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि प्रश्न पत्र लीक होने का कोई साक्ष्य नहीं है.
आपको बता दें, JSSC CGL की परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी जिसमें व्यापक स्तर पर गड़बड़ी और प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की गई. इस संबंध में प्रार्थी प्रकाश कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और JSSC CGL की परीक्षा रद्द करने और सीबीआई और हाईकोर्ट के सेवानिवृत जजों की निगरानी में जाच करने की मांग की थी.
मामले में कार्रवाई करते हुए झारखंड CID ने वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार मस्ताना को अरेस्ट किया है. जिनपर पेपर लीक से जुड़ी गलत अफवाहें फैलाने और इस पूरे मामले के अनुसंधान में बाधा डालने का आरोप लगा है.









