108 एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, एजेंसी को चेतावनी
108 एम्बुलेंस सेवा की लगातार बिगड़ती गुणवत्ता और मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. एक आपात बैठक में सेवा प्रदाता संस्था ‘सम्मान फाउंडेशन’ को स्पष्ट शब्दों में फटकार लगाई गई.

रांची :राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा की लगातार बिगड़ती गुणवत्ता और मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सेवा प्रदाता संस्था ‘सम्मान फाउंडेशन’ को स्पष्ट शब्दों में फटकार लगाई गई.
बैठक में एनएचएम के एमडी शशि प्रकाश झा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अपर मुख्य सचिव ने संस्था को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस सेवाओं में तत्काल सुधार लाया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सम्मान फाउंडेशन को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा सामने आती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सेवा की गुणवत्ता को हर हाल में उत्कृष्ट बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में यह भी तय किया गया कि डॉ. पंकज को 10 एम्बुलेंस की रोजाना लाइव निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही एम्बुलेंस की अद्यतन स्थिति पर नियमित नजर रखने और समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को 108 एम्बुलेंस सेवा में सुधार के एक ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है, ताकि आम जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.









