भाजपा के बागी उम्मीदवार ने कफन ओढ़ किया नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कफन ओढ़कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. टिकट नहीं मिलने से आहत थे.

Bihar Election Update
अररिया : भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पश्चात् निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नरपतगंज से नामांकन दाखिल किया है.
अजय कुमार झा अररिया आश्रम चौक स्थित अपने आवास से कफ़न ओढ और माथे पर सादा कपड़ा बांधकर नामांकन के लिए फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने बिहार के मंत्री के लूटखसोट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और उनके निशाने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी और उनके भाई अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी रहे.
पार्टी से नहीं मिला टिकट तो दे दिया इस्तीफा
पार्टी के द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बावजूद उन्होंने अपने सर पर कफ़न बांध नरपतगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कहा कि संपूर्ण रूप से समर्पित होने के बावजूद पार्टी द्वारा उम्मीद के अनुरूप व्यवहार नहीं किए जाने और टिकट न मिलने से आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अजय कुमार झा भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को उन्होंने पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दिया.
राजस्व का हेरफेर, मंत्रियों की संलिप्तता - लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि व्यथित मन से उन्हें ये फैसला लेना पड़ रहा है, क्योंकि उनके साथ नाइंसाफी की गई है. उन्होंने टिकट कटने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को जिम्मेवार नहीं ठहराया बल्कि पार्टी के आलाकमान को इसका कारण बताया. उन्होंने मंत्री अशोक कुमार चौधरी को आड़े हाथों लिया और भ्रष्टाचार में बिहार के मंत्रियों के संलिप्त रहने की बात कही. आरोप लगाया कि उनके द्वारा हजारों करोड़ रुपयों की हेरफेर की गई है, जिससे उनके पॉकेट में पैसे चले जाएं. कहा कि अररिया और फारबिसगंज से बिहार राजस्व को चार सौ करोड़ का नुकसान पहुंचा है. जिसकी निश्पक्ष जांच भी कराने की मांग की.









