तड़प-तड़पकर मौके पर ही तोड़ दिया दम, टक्कर मारकर फरार हो गई कार
अमानवीय ड्राइविंग का नमूना पेश करते हुए बिहार में हुए इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो चालक ने एक बुजुर्ग किसान की जान ले ली. गलती से भी यदि किसी को अपनी ड्राइविंग के कारण नुकसान पहुंचता है, तो उसकी भरपाई के लिए रुकना और एक मानवीय व्यवहार समझा जाता है. उक्त दुर्घटना में चालक ने एक मासूम की बेरहमी से जान ले ली और फरार हो गया.

BIHAR (PATNA): पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत बेरना गांव के समीप बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर खेत से काम कर लौट रहे बुजुर्ग किसान को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान बेढना गांव निवासी कृष्ण नंदन सिंह के रूप में हुई है.
कई हड्डियां टूट गई, 50 फीट दूर जा गिरा था शरीर
लोगों ने बताया कि बुजुर्ग किसान अपने खेत से लौटते वक्त रोड क्रोस कर रहे थे, कि तभी पीछे से आकर स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर और कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे इसमें लगभग 50 फीट दूर जा गिरे. इस भयानक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भी कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया और तड़पते हुए कुछ मिनटों में बुजुर्ग किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद बुजुर्ग की गर्दन की हड्डी, पैर, कमर की हड्डी समेत कई हड्डियां टूट गई थी.
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और डायल 112 को जानकारी दी गई. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मृत व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले गई जहां व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की व्यक्ति लगभग 50 फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
(Report - Ravi Shankar Sharma)









