ज्ञानेंद्र सिंह 'ज्ञानू' ने की चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा, राजनीति में मची हलचल
बाढ़ से BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. BJP विधायक डाकबंगला परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि अब बाढ़ की जनता तय करेगी कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

NAXATRA NEWS
RANCHI DESK : बाढ़ से BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. BJP विधायक डाकबंगला परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि अब बाढ़ की जनता तय करेगी कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
बता दें कि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू एनडीए के संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर गाली-गलौज से काफी दुखी थे. क्षत्रिय समाज की सुरक्षित सीट होने के कारण बाढ़ से एनडीए के कई टिकट के दावेदार मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के भीतर से ही चुनौती मिल रही है. संभावित प्रत्याशियों के समर्थक ही उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं बाढ़ में अब उनके समर्थन में कई लोग उतर आए हैं और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को फिर से चुनाव लड़ने के लिए मनाने के लिए एकजुट हुए हैं. वहीं बाढ़ से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी डॉ प्रियरंजन का कहना है कि उन्हें पार्टी पर भरोसा रखना चाहिए. अधिक उम्र और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अब दूसरों को भी मौका देना चाहिए. पार्टी पर दबाव बनाकर टिकट हासिल नहीं किया जा सकता है. वे लगातार बाढ़ से चार बार विधायक रह चुके हैं.









