गिरिडीह के गुरुद्वारे में मना गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस, जमकर उमड़ी भीड़
सिखों के 9वें गुरु - गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारे में एक भव्स समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कई हिंदूवादी संगठनों सहित असंख्य लोगों की भीड़ ने भी हिस्सा लिया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में रविवार को गुरु गोविन्द सिंह का गद्दी दिवस और मुस्लिम साशकों के खिलाफ लड़ने वाले गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी पर्व धूमधाम से मनाया गया. गुरूद्वारे में हुए इस भव्य आयोजन में कई हिंदू संगठन - आरएसएस, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद भी शामिल हुए. वहीं आयोजन के दौरान एकल अभियान के पल्लभ भोक्ता, मुकुंद सिंह, मुकेश रंजन सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल समेत कई लोग भी मौजूद थे.

इस दौरान शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ. जबकि अखंड पाठ भी किया गया. स्थानीय पुजारी भाई सतनाम सिंह ने गुरु तेग बहादुर सिंह के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा ज़ब भारत में मुस्लिम शासन कहर बरपा रहे थे, तब रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर सिंह ने लड़ाई लड़ी.

गणमान्य लोगों में प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मंगिया, पूर्व प्रधान सेवक डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, नरेन्द्र सिंह सम्मी, चरणजीत सिंह सलूजा, कुशल वाधवा, बलविंद्र सिंह सलूजा, ऋषि सलूजा समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग भी आयोजन में सम्मिलित हुए. इधर प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा की सिख समाज के हर गुरुओं ने सनातन की रक्षा के लिए अस्त्र उठाया. उन्होंने कहा कि आज के लोगों में गुरुओं के महत्व को जानने पर सिख गुरुओं के प्रति लगाव बढ़ा है.

रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









