पीके के चुनाव नहीं लड़ने पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, हारने के डर से की चुनाव ना लड़ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि पीके को समझ मे आ गया कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे, इसलिए वे हारने के डर से चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर बैठे

NAXATRA NEWS
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि पीके को समझ मे आ गया कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे, इसलिए वे हारने के डर से चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर बैठे.
गिरिराज सिंह न आगे कहा कि उन्होंने जन सुराज पार्टी बनाने में जो निवेश किया था, वह वापस निकाल लिया है. उनकी पार्टी सिर्फ ‘वोट काटने वाली पार्टी’ है, जन सुराज वास्तव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ‘बी टीम’ है.
NDA की सीटों को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 243 में से 225 सीटें जीतेगा.
NDA सरकार ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत काम किया है. जनता ने सरकार का काम देखा है. इस बार NDA अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कम से कम 225 सीटें जीतेगा.









