GIRIDIH: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, वृद्धा पेंशन सहित अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरा
गिरिडीह के सरिया अनुमंडल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर सरकार की आलोचना की. हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए.

JHARKHAND (GIRIDIH): हेमंत सरकार के खिलाफ सोमवार को गिरिडीह के सरिया अनुमंडल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया. धरना में बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह समेत कई मुखिया शामिल हुए. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने हेमंत सरकार में बंद पड़े छात्रवृति योजना के साथ पीएम आवास योजना मईया सम्मान योजना और वृद्धा पेंशन योजना को चालु करने का मांग किया.

वही धरना को लेकर पूर्व विधायक बिनोद सिंह ने कहा की ग्रामीण इलाको में योजनाओ के ठप होने से पूरा विकास कार्य ठप पड़ चुका है. छात्रों को उच्च पढ़ाई के लिए राशि नही मिल रही है, मुखिया फंड बंद है. ऐसे में राज्य के मुद्दे पर बोलना आवश्यक है.
पूर्व विधायक ने कहा की हेमंत सरकार को जनहित के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. सवाल करते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों तक क्या हालात ऐसे ही रहेंगे? वृद्धों को पेंशन मिलने से उनका गुजारा आसान हो जाता है. ऐसे में उसे भी बंद कर देना कितना उचित है?
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया है, वहीं अबुआ आवास की हालत भी वैसी ही है. इसपर सुधार लाने की सख्त आवश्यकता है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष कुमार तर्वे









