गिरिडीह के कबूतरी पहाड़ का होगा सौंदर्यीकरण ! पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर मुखिया संघ ने सौंपा मांग पत्र
सरकार में नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से जिलेवासियों को कई उम्मीदें हैं इस बीच तिसरी मुखिया संघ के सदस्यों ने मंत्री से मुलाकात कर कबूतरी पहाड़ के सौंदर्यीकरण (Beautification) की मांग रखी है.

Giridih: झारखंड सरकार में नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह सदर के विधायक है ऐसे में जिलेवासियों को उनसे कई उम्मीदें हैं इसी कड़ी तिसरी के मुखिया संघ के सदस्यों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी कई मांगों को रखते हुए मांग पत्र सौंपा.
मंत्री को सौंपे पत्र में मुखिया संघ के सदस्यों ने कबूतरी पहाड़ के सौंदर्यीकरण (Beautification) की मांग रखी है. साथ ही पत्र के जरिए संघ के सदस्यों ने मंत्र को अवगत कराते हुए कहा कि कबूतरी पहाड़ पर्यटन के नजरिए से काफी सुंदर और मनमोहक है लेकिन वहां आवागमन के लिए रास्ता नहीं है और वहां पर्यटन की दृष्टि से कोई भी सुविधा नहीं है जिससे कबूतरी पहाड़ का मनोरम दृश्य का आनंद उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है.
मंत्री से मुलाकात के दौरान मुखिया संघ के एक सदस्य ने कहा कि कबूतरी पहाड़ तक पहुंच पथ होना जरूरी है और लोगों के बैठने के लिए शेड का निर्माण साथ ही क्षेत्र के साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था और फोटो प्वॉइंट और पेयजल की सुविधा से सैलानियों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा. मंत्री से मुलाकात के दौरान मौके पर मुखिया संघ सदस्यों में संतोष सिंह, श्यामदेव और रामानंद सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू /आनंद कुमार









