गिरिडीहवासियों ने धनतेरस पर खूब बरसाए धन, 90 करोड़ से अधिक की हुई खरीदारी
धनतेरस पर गिरिडीह में जीएसटी राहत से बाजारों में रौनक रही. सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक व सजावटी सामानों की जमकर बिक्री हुई, जिससे लगभग 90 करोड़ का कारोबार दर्ज हुआ.

गिरिडीह : धनतेरस पर गिरिडीह में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद जमकर बरसा. जीएसटी में राहत का असर बाजारों में साफ दिखा, जहां शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. शहर के बाजारों में सुबह से देर शाम तक खरीदारी का उत्सव चलता रहा.
दोपहिया और चारपहिया वाहनों से लेकर टीवी, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बर्तन और सजावटी सामानों की जमकर बिक्री हुई. सबसे ज्यादा भीड़ ज्वेलरी की दुकानों पर रही, जहां महिलाओं ने सोने-चांदी के जेवर खरीदे. मोबाइल दुकानों पर भी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई.
हीरो शोरूम के डायरेक्टर प्रदीप जैन और हौंडा शोरूम के संचालक संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में 250 से अधिक दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई. स्टील और बर्तनों की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई.
इस बार महंगाई और पैसे की कमी का असर लोगों की खरीदारी पर नहीं दिखा. हर वर्ग के लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों, मिट्टी के दीयों और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी करते नजर आए. अनुमान के मुताबिक, धनतेरस पर गिरिडीह में लगभग 90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ, जिससे व्यापारी वर्ग में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा.









