गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के कोच समेत तीन को दबोचा, खुद करोड़ों का मालिक बन बैठा है शराफत अंसारी
बढ़ते साइबर अपराध और ठगी के मामलों के बीच गिरिडीह पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. शराफत अंसारी पुलिल की गिरफ्त में आ चुका है, जिसने कई लोगों को अपराधी और कई लोगों को अपना शिकार भी बनाया है.

JHARKHAND (GIRIDIH): प्रतिबिम्ब पोर्टल अब गिरिडीह साइबर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मददगार साबित हो रही है. मंगलवार को साइबर पुलिस ने डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में तीन अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही.
इस दौरान एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों को लेकर कई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांडेय थाना इलाके के तेलखरी जंगल में तीनों अपराधी जुटे थे. इसमें देवघर के सारठ थाना इलाके के पिंडारी गांव निवासी सराफत अंसारी और पथरोल थाना इलाके के चेतनारी गांव निवासी आलमगीर अंसारी के साथ जिले के गांडेय थाना इलाके के धरलेट्टो गांव निवासी खुर्शीद अंसारी शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि सबसे बड़ा शातिर अपराधी शराफत अंसारी है. जो अपने साथियों के लिए साइबर अपराध का कोच बना था, और साइबर अपराध की जानकारी देता था. लेकिन इतने सालों में शराफत अंसारी खुद भी करोड़ों का मालिक बन बैठा था. पूछताछ में शराफत ने कई राज उगले हैं. पुलिस द्वारा बताए अनुसार वो अब तक कई लोगों को अपराधी बना चुका है. साथ ही कई बड़े हस्तियों को साइबर ठग का शिकार बना चुका है.
पुलिस ने इन तीनों के पास से 8 मोबाइल के साथ 10 सिम कार्ड, 2 बाइक और 2 एटीएम बरामद कर चुकी है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









