गिरिडीह पुलिस ने मनाया पुलिस संस्मरण दिवस, कई शहीद कि विधवा को SP ने किया सम्मानित
जिले के डुमरी रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आज मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिला एसपी सहित जिला के वरीय अधिकारियों ने शहीद जवानों को याद करते हुए नमन किया.

Giridih: गिरिडीह डुमरी रोड के न्यू पुलिस लाइन में मंगलवार (21 अक्तूबर 2025) को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. बता दें, चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय पुलिस के शहादत के बाद भारतीय पुलिस ने पुलिस संस्मरण दिवस मनाना शुरू किया.
मंगलवार को पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम के दौरान एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी आबिद खान, कोसर अली, नीरज सिंह के साथ कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. एसपी के साथ कई पदाधिकारियों ने पुलिस स्मारक में शहीदों के याद में पुष्प चक्र अर्पित किया, और सलामी दी.
जबकि समारोह में एसपी ने समाज के प्रति फर्ज पूरा करने वाले कई शहीद कि विधवाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. एसपी ने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस मनाने का मकसद उन पुलिस कर्मियों के शहादत को नमन करना है. जो समाज के लिए शहीद हुए. भारत के लोग उन शहीद जवानों के शहादत को हमेशा नमन करेंगे.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









