Loading...
गिरिडीह: बिरनी में बाइक की टक्कर से एक छात्र की मौत, पांच की हालत गंभीर
जिले के बिरनी क्षेत्र में हुई दो बाइकों में भिड़ंत से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 08 Oct 2025, 01:59 pm (IST)
1 MIN READ

गिरिडीह :जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक पर बुधवार शाम को दो बाइकों की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान जरीडीह के नईटांड निवासी 15 वर्षीय आरिफ अंसारी के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा का छात्र था.
घटना उस समय हुई जब शीतलटोला निवासी टूपलाल दास अपनी पत्नी रीना देवी के साथ बाइक से पहाड़ी चौक से घर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बरमसिया की ओर से चार छात्रों की तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने के दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पीछे बैठे आरिफ अंसारी का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अन्य घायलों में टूपलाल दास, उनकी पत्नी रीना देवी, 16 वर्षीय इरफान अंसारी, 17 वर्षीय सोहेल रजा और 16 वर्षीय दिलकश रजा शामिल हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे से इलाके में शोक का माहौल है.
(रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू)
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









