Loading...
गिरिडीह निगम कर्मी धरने पर, सरकार पर वादाखिलाफी का लगा रहे आरोप
गिरिडीह निगम कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने के कारण उनके नियमित कार्य पर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. कुछ दिनों के अंतराल पर इनका संगठन हड़ताल पर चला जा रहा है. मंगलवार को भी अपने कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे निगम कर्मियों ने सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Dec 2025, 10:02 am (IST)
1 MIN READ

JHARKHAND (GIRIDIH): सफाई कर्मियों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही. रह रह कर गिरिडीह लोकल बॉडीज के सफाई कर्मी कार्य ठप कर हड़ताल पर चले जा रहे है. मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना दिया.
इस दौरान सारा कामकाज ठप हो गया. धरने का नेतृत्व अशोक हांडी और लखन हरिजन कर रहे थे. कर्मियों ने इस दौरान लोकल बॉडीज की मांग दुहराते हुए कहा कि राज्य के सभी निकाय को पहले की तरह 70 फीसदी वेतन मद में कर्ज और अनुदान राशि उपलब्ध कराएं.
सालों से अस्थायी रूप में कार्य कर रहे कर्मियों को स्थाई किए जाने की भी मांग रखी गई. दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन को नियमित नियुक्त होने तक दैनिक वेतन पर बहाल निकाय के द्वारा किए जाने की मांग भी रखी गई.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









