पटेल जयंती पदयात्रा में पहुंचे गिरिडीह सांसद, लोगों का नहीं पहचानना रहा चर्चा का विषय
पटेल जयंती पर आयोजित पदयात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए, लेकिन शहर भ्रमण के दौरान कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. उनकी निजी गाड़ी के काफिले ने लोगों को उनके मौजूद होने का अहसास कराया. इधर गिरिडीह भाजपा ने इस पदयात्रा से दूरी बनाए रखी.

NAXATRA NEWS
गिरिडीह, झारखंड: सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह में विशेष पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस पदयात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल हुए. झंडा मैदान से देशभक्ति गीतों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों और महिला कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स के साथ यात्रा की शुरुआत हुई. राष्ट्रीय ध्वज थामे सांसद चौधरी शहर के मुख्य मार्गों से होकर पदयात्रा में चलते रहे.
हालांकि शहर भ्रमण के दौरान एक दिलचस्प दृश्य सामने आया- कई लोग सांसद को पहचान नहीं पाए. आमतौर पर चर्चाओं में रहने वाले सांसद का जनसमूह में सामान्य रूप से चलना लोगों के लिए आश्चर्यजनक रहा. उनकी निजी गाड़ी के काफिले ने उपस्थित लोगों को यह अहसास कराया कि सांसद वास्तव में पदयात्रा का हिस्सा हैं.
सांसद चौधरी ने झंडा मैदान में कहा कि पूरे देश में पटेल जयंती उत्साह के साथ मनाई जा रही है और सांसद खेल महोत्सव के मद्देनज़र इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है.
उधर, गिरिडीह भाजपा ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. पदयात्रा में भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं हुआ, जो स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना रहा.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









