रेल मंत्री से मुलाकात, गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रेल सुविधाओं से संबंधी रखी कई मांगें
वन्दे भारत एक्सप्रेस को गिरिडीह के न्यू गिरिडीह स्टेशन हो कर चलाया जाने सहित कई मांगों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रखा. जिससे गिरिडीह व आसपास के जिलों की रेल व्यवस्था में सुधार हो पाए.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स अब तक कई रेल मंत्री से मिलकर समस्याओं को रख चुका है. लेकिन इस बार चैम्बर ऑफ कॉमर्स का शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में रेलवे में बदलाव के लिए जाने वाले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला.
इस दौरान शिष्टमंडल में गिरिडीह के समासेवी सह मोंगिया ग्रुप के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रदीप ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, भाजपा नेता संजीव सिंह गुड्डू, मुकेश जालान और विकास खेतान भी शामिल थे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब तक भारतीय रेल में कई बदलाव किया है. इसी उम्मीद के साथ शिष्टमंडल की ओर से मोंगिया ग्रुप के चेयरपर्सन गुणवंत सिंह मोंगिया और प्रदीप ग्रुप के चेयरपर्सन प्रदीप अग्रवाल ने यह सुझाव रखा कि हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस को गिरिडीह के न्यू गिरिडीह स्टेशन हो कर चलाया जाना चाहिए. जिससे पारसनाथ, कोडरमा व गिरिडीह के लिए रेलवे सुविधाओं में वृद्धि होगी.
साथ ही देवघर-जसीडीह-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को न्यू गिरिडीह जंक्शन के साथ कोडरमा होकर सप्ताह में तीन दिन चलाए जाने की भी मांग रखी गई. रेल मंत्री के सामने यह भी सुझाव रखा गया कि बाबाधाम के साथ काशी विश्वनाथ और पारसनाथ रेल कोरिडोर के रूप में विकसित होने से जनता को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा सकेगी.
अन्य सभी मांगे इस प्रकार हैं:
- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को भी तीन दिन चलाने का मांग की गई.
- न्यू गिरिडीह स्टेशन के रैक पॉइंट को लंबा किया जाए.
- महेश मुंडा रैक पॉइंट का निर्माण जल्द पूरा हो.
- पचंबा के सलेया स्टेशन में आसनसोल हटिया के स्टॉपेज का प्रस्ताव रखा गया.
वार्ता के दौरान रेल मंत्री ने गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स को भरोसा दिलाया कि जितने सुझाव दिए गए हैं, उन पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









