सरिया में गिरिडीह भाजपा का विस स्तरीय सम्मेलन, सांसद ढुल्लू महतो ने दिया स्वदेशी का संदेश, पूर्व विधायक विनोद सिंह पर बरसे नागेंद्र महतो
गिरिडीह भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. सांसद ढुल्लू महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत तेजी से बदल रहा है और स्वदेशी की नई परिभाषा गढ़ रहा है. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें. आने वाले चुनावों में भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

गिरिडीह : सरिया में गिरिडीह भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस सम्मेलन में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो समेत सरिया और बगोदर क्षेत्र के बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत तेजी से बदल रहा है और स्वदेशी की नई परिभाषा गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब हर घर में ‘स्वदेशी भारत’ का मंत्र अपनाया जा रहा है, जिससे देश की विदेशी निर्भरता धीरे-धीरे खत्म हो रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
वहीं, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान पर तो बात की, लेकिन उनका मुख्य निशाना पूर्व विधायक विनोद सिंह रहे. उन्होंने पूर्व विधायक पर तीखे शब्दों से हमला करते हुए उनके कार्यकाल और नीतियों की आलोचना की. इस दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, आशीष गुप्ता बार्डर और देवनाथ राणा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई और आने वाले चुनावों में भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक मजबूती का संदेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ.









