गिरिडीह में सहायक अध्यापकों का आवास घेराव विफल, 30 प्रदर्शनकारी शिक्षक हिरासत में
गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुद्वीय कुमार सोनू के आवास घेराव की तैयारी कर रहे सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के करीब 30 सदस्यों को पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में लिया. पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शिक्षकों ने हेमंत सरकार और मंत्री पर आंदोलन कुचलने का आरोप लगाया.

Naxatra News
Giridih : गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निजी आवास के घेराव की योजना बना रहे सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के दर्जनों सदस्यों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मंत्री के भोरणडीहा स्थित आवास के पास आंदोलन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. सदर एसडीएम के नेतृत्व में एसडीपीओ जितवाहन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी कर करीब 30 शिक्षकों को हिरासत में लिया.
सूत्रों के अनुसार, सभी आंदोलनकारी विभिन्न स्थानों से एकत्र होकर आवास घेरने की तैयारी में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के सदस्यों ने हेमंत सरकार और मंत्री सोनू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ ने आरोप लगाया कि प्रशासन मंत्री के दबाव में काम कर रहा है और सरकार उनके लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है. पूरे जिले में एहतियातन नाकेबंदी भी की गई है.









