Ghatshila By-Election : रामदास दा का अधूरा सपना अब सोमेश पूरा करेंगे, कल्पना सोरेन की जनता से भावुक अपील
जमशेदपुर में घाटशिला उपचुनाव को लेकर आयोजित सभा में कल्पना सोरेन ने रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि जनता उनके बेटे सोमेश सोरेन को मौका दे, जो शिक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षित नेतृत्व ही जनता के जीवन में असली बदलाव ला सकता है.

Naxatra News
जमशेदपुर : कल्पना सोरेन ने घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि हमें आज सबसे अधिक उनके द्वारा मिलने वाले मार्गदर्शन की कमी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि रामदास दा हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहा करते थे. कहा कि उसी सपने को साकार करने उनके बेदे सोमेश सोरेन आज चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें दिल खोलकर वोट करने और जिताने की अपील की.
“शिक्षित नेतृत्व ही करेगा असली बदलाव”
सोमेश सोरेन की काबिलियत और शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि आपका प्रत्याशी सोमेश - एक आदिवासी लड़का - जो पेशे से इंजीनियर भी है, शिक्षा को महत्व देगा और जिससे जनता की असल मायने में भलाई संभव हो सकेगी.
आगे अपने संबोधन में कल्पना सोरेन कहती हैं कि एक आदिवासी लड़का जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर कुछ करना चाहता है, कुछ करने की चाह है जिसमें, उसे मौका दें. जनता में जोश का प्रसार करने के साथ अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दिवंगत नेता शिबू सोरेन को भी नमन किया.









