घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन कल भरेंगे नामांकन पत्र
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार जीत का अंतर दोगुना होगा. वहीं, बहरागोड़ा से पार्टी के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि आज बैठक में मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देशित किया गया है.

Ghatshila by-election: घाटशिला उपचुनाव की रण को जीतने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इस बीच घाटशिला उपचुनाव के लिए JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के प्रत्याशी सोमेश सोरेन कल शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें, 15 अक्टूबर (बुधवार) को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित JMM के केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी ने सोमेश सोरेन के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशित घोषित किया है.
वहीं आज गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में घाटशिला उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. जिसमें घाटशिला चुनाव में जीत का मार्जिन डबल रखने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने सासंदों और विधायकों को जीत के मंत्र दिए. बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री जफ़ीहुल हसन, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सुखराम उरांव, सविता महतो, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, दशरथ गागरई, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, जगत माझी, लुईस मरांडी समेत पार्टी के सांसद और कई नेता मौजूद रहे.
इधर, JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार जीत का अंतर दोगुना होगा. वहीं, बहरागोड़ा से पार्टी के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि आज बैठक में मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देशित किया गया है कि घाटशिला का रण हर हाल में जीतना है सभी को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी. लिहाजा हम पूरी घाटशिला में बीजेपी को पटकनी देने के लिए तरह से तैयार है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में घाटशिला उपचुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई है. बीजेपी पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा केवल आयातित नेताओं पर ही निर्भर है इंतजार कीजिए रिजल्ट सबको पता चल जाएगा.
रिपोर्ट- नवीन शर्मा









