घाटशिला के लिए नामांकन पर्चा भरेंगे JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन और BJP प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन नामांकन पर्चा भरेंगे. नामांकन पर्चा भरने के बाद दोनों दलों की ओर से भव्य चुनावी महासभा का आयोजन किया गया है जिसमें दोनों दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया जाएगा.

Ghatshila by-election: आज शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) का दिन घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए बड़ा दिन है. दरअसल,JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन आज चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. दोनों प्रत्याशी दोपहर 3 बजे पहले अपना नामांकन पर्चा भर लेंगे.
इससे पहले नामांकन के दौरान दोनों दलों को समर्थक और कार्यकर्ताओं का हुजूम जुलूस की शक्ल में अनुमंडल कार्यालय पहुंचेगी. दोनों पार्टी की तरफ से नामांकन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं, JMM और बीजेपी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे जाने के बाद दोनों दलों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में जुलूस और विशाल जनसभा आयोजित कर चुनावी दंगल में माहौल बनाने की कोशिश होगी.
नामांकन के दौरान सोमेश सोरेन के साथ मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री
उपचुनाव में JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. नामांकन प्रक्रिया के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से अपने प्रत्याशी के समर्थन में दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है.जिसमें सोमेश सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार के कई कैबिनेट मिनिस्टर, सासंद और विधायक सहित कई नेता शामिल रहेंगे.
नामांकन के बाद मऊभंडार मैदान में BJP का भव्य जनसभा
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद बीजेपी की तरफ से मऊभंडार मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी अध्यक्ष और नेताप्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कई अन्य वरिष्ठ नेता,सांसद और विधायक घाटशिला के अपने प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में शामिल होंगे.









