VVPAT मामले में चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा, जांच के बाद देगा जवाब- राजीव प्रताप रूडी
समस्तीपुर में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां बिखरी हुई मिलने के मामले में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है. चुनाव आयोग पर हमें पूरा विश्वास है, जांच के बाद जवाब जरूर देगा.

NAXATRA NEWS : समस्तीपुर में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां बिखरी हुई मिलने के मामले में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है. चुनाव आयोग पर हमें पूरा विश्वास है, जांच के बाद जवाब जरूर देगा.
Bihar Assembly Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने समस्तीपुर में Vvpt मशीन की पर्ची मिलने के मामले पर कहा कि यह निश्चित तौर पर चुनाव आयोग का मामला है, आयोग इसे दिखेगा और हमें पूरा विश्वास है कि आयोग इस पूरे मामले को देख भी रहा होगा और आयोग ही इस पूरे मामले पर जवाब देगा.
वहीं कांग्रेस के द्वारा यह बोलने पर कि पटना जब अमित शाह ठहरने आते हैं तो उनके लिफ्ट की सीसीटीवी बंद कर दी जाती है, इस पर उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जाते हैं, इसीलिए यह कदम भी उठाया गया होगा. हमें इसकी पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि कोई राजनीतिक सवाल उठाया जाता लेकिन यह लोग हताश और निराशा में हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी आधी सरकार बन गई है और आधी सरकार 11 नवंबर को बन जाएगी. वहीं अमित शाह के इस बयान पर की 160 सीट हम लोग जीत रहे हैं, उन्होंने कहा कि 11 के बाद यह संख्या बढ़ सकती है.









