Loading...
बिहारशरीफः पुलिस हिरासत में BJP के 4 कार्यकर्ता, डॉ. सुनील कुमार ने SI पर लगाया आरोप
बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में पर्ची बांट रहे 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसपर बीजेपी प्रत्याशी डॉ सुनील कुमार ने एसआई पर आरजेडी समर्थक होने का आरोप लगाया.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 06 Nov 2025, 09:02 am (IST)
1 MIN READ

Bihar Election 2025: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में BJP के 4 कार्यकर्ताओं को पर्ची बांटते हुए हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में बिहारशरीफ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने SI पर RJD समर्थक होने का आरोप लगाया है और कहा कि दरोगा जान-बूझकर उन्हें परेशान कर रहा है.
बता दें, यह पूरा मामला बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के अबेर बूथ संख्या 226-232 के पास का है. वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि BLO की पर्ची नहीं बंटी, इसलिए मदद कर रहे थे. मौके पर उन्होंने जनप्रतिनिधि से हाथापाई करने का भी आरोप लगाया.
रिपोर्ट- वीरेंद्र कुमार
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









