कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस की मजबूती और पार्टी के सिद्धांतों को लेकर उन पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मुलाकात की. इस दौरान धीरज प्रसाद साहू ने मल्लिकार्जुन खड़गे बुके भेंट कर उनकाकिया. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने काफी देर तक झारखंड के परिदृश्य और गंभीर मुद्दों पर चर्चा की.
जिसमें झारखंड में कांग्रेसी मंत्री और नेताओं के कामकाज, संगठन की मजबूती, आगामी योजनाओं, राज्य के सर्वांगीण विकास और वरिष्ठ नेताओं के दायित्व को लेकर विचार-विमर्श किया. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस की मजबूती और पार्टी के सिद्धांतों को लेकर उन पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. वे लगातार उनसे मिलते रहें और वहां की स्थिति से उन्हें अवगत कराते रहें.
संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर संगठन को प्रभावी बनाने को लेकर भी वह कम करें. खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस के मंत्री और नेता के कामकाज को लेकर उन्हें रिपोर्ट मिलती है. वह इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. धीरज प्रसाद साहू झारखंड कांग्रेस के एक वरिष्ठ और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. संगठन को लेकर उन पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.
वहीं, धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वे संगठन को प्रभावी बनाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर भी वह प्रयासरत हैं इस दौरान कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत और चर्चा हुई है. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को फिर से मिलने के लिए बुलाया है.








