पूर्व सांसद - विधायक ने थामा आरजेडी का दामन, चुनाव पूर्व लगा जेडीयू को झटका
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, लोजपा नेता अजय कुशवाहा और जेडीयू सांसद के बेटे चाणक्य प्रसाद रंजन ने आरजेडी का दामन थाम लिया. इससे राज्य की सियासत में हलचल और तेज हो गई है.

बिहार वि. स. चुनाव 2025 :जेडीयू के पूर्व सांसदसंतोष कुशवाहाऔर पूर्व विधायकराहुल शर्माने JDU का साथ छोड़ RJD का हाथ पकड़ लिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में हलचलों का सिलसिला लगातार गतिमान है.
इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अजय कुशवाहा और JDU के बांका सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे चाणक्य प्रसाद रंजन ने भी RJD का दामन थामा.
संतोष कुशवाहा ने JDU के लिए पूर्णिया लोकसभा सीट लगातार दो बार जीती थी, मगर 2024 के लोकसभा चुनाव में वह पप्पू यादव से पराजित हो गए थे. वहीं वहीं, राहुल शर्मा जहानाबाद जिले के घोसी से पूर्व विधायक हैं. वह जगदीश शर्मा के बेटे हैं, जो क्षेत्र की राजनीति में धुरंधर माने जाते हैं. उन्होंने निर्दलीय के साथ-साथ जनता पार्टी, बीजेपी और जदयू के टिकट पर रिकॉर्ड 8 बार यह सीट जीती थी.
इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के नेताअजय कुशवाहाऔर JDU के बांका सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटेचाणक्य प्रसाद रंजनने भी RJD का दामन थामा.









