गिरिडीह में हेमंत सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- फंड की मांग करना सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास
गिरिडीह में मीडिया से बात करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार फंड का डिमांड सिर्फ अपनी राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कर रही है.

Giridih: देवघर में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में जाने के दौरान गिरिडीह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा फंड का डिमांड किया जाना सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार खुद साबित करें कि उन्हें फंड किस आधार पर मिलें, क्योंकि सरकार खनिज के रॉयल्टी पर बकाए की मांग करती है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि कई ऐसे राज्य है जहां से केंद्र सरकार को रॉयल्टी जाता है लेकिन उन राज्यों ने आज तक फंड की मांग नहीं की. फिर हेमंत सरकार ही क्यों? हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रबंधन के नजरिए से हेमंत सरकार को विफल माना जा सकता है कि सरकार योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार पा रही है. जिससे सरकार जनता से दूर होती जा रही है. क्योंकि नीतिगत मुद्दों पर सरकार की ओर से कोई चर्चा नहीं होती.
उन्होंने हेमंत सरकार के खिलाफ आगे कहा कि जनता को सपने दिखाने के बजाय उसे हकीकत में बदलना चाहिए. अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने की चर्चा सिर्फ मीडिया में है न कि जमीन में. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक में समय के अनुसार, हकीकत में बदलने का प्रयास होता है ऐसे में इन मुद्दों पर अधिक चर्चा की आवश्यकता नहीं. मौके पर उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी उपस्थित रहीं. वहीं, गिरिडीह में उनका बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, बीजेपी नेत्री पूनम प्रकाश, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, बीजेपी नेता संजीत सिंह पप्पू, मुकेश जालान, सुबोध प्रकाश, महिला जिलाध्यक्ष संगीता सेठ और प्रकाश सेठ ने फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









