अवैध आरा मीलों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर...भारी मात्रा में काष्ठ जब्त
खड़गपुर और गंगटा वन परिसर में संचालित कुल चार अवैध आरा मीलों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शीशम सहित अन्य प्रजातियों के गोल काष्ठ और आरा मिल संचालन में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए गए.

Munger (Bihar): मुंगेर वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर खड़गपुर वन प्रक्षेत्र में अवैध आरा मिलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खड़गपुर और गंगटा वन परिसर में संचालित कुल चार अवैध आरा मीलों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शीशम सहित अन्य प्रजातियों के गोल काष्ठ और आरा मिल संचालन में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए गए.
मिली जनकारी के अनुसार, खड़गपुर वन परिसर क्षेत्र में हटिया चौक निवासी अरुण शर्मा (पिता स्व. सिताबी शर्मा) और ब्रह्मदेव वर्मा (पिता स्व. ईश्वर वर्मा) के अवैध आरा मीलों से काष्ठ व उपकरण जब्त किए गए. वहीं गंगटा वन परिसर में जमघट के दीपक कुमार (पिता श्री शंकर रजक) और अवधेश शर्मा (पिता श्री रामकिशोर शर्मा) के आरा मीलों पर भी कार्रवाई की गई.
वन विभाग ने बताया कि चारों आरोपी के खिलाफ बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत वन वाद दर्ज किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी की गई. इस दौरान चार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से महुआ और साल प्रजाति के चौकोर लकड़ी की बड़ी खेप बरामद की गई. जिन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, उनके मालिक शम्भू शर्मा (पिता नरेश शर्मा), बब्लू मंडल (पिता छब्बू मंडल), शम्भू राणा (पिता फागू राणा), हिरूआ शर्मा (पिता टेकन शर्मा) हैं.
इन सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम (बिहार संशोधन 1989), 1927 की सुसंगत धाराओं में वनवाद दर्ज किया गया है. वन विभाग के अनुसार खड़गपुर वन प्रक्षेत्र में संचालित सभी अवैध आरा मीलों की जब्त होने के बाद ही यह विशेष अभियान समाप्त किया जाएगा. कार्रवाई में वनों के क्षेत्र के पदाधिकारी रॉबिन आनंद, खड़गपुर वन परिसर के वनपाल चितरंजन कुमार, गंगटा वन परिसर के वनपाल रवि कुमार, शामपुर वन परिसर के वनपाल संजीत कुमार सुमन सहित सभी वनरक्षी शामिल रहें. इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया.
रिपोर्ट- सुमित कुमार









