NAXATRA NEWS की खबर का असर, नगर निगम ने की बेघर लोगों के लिए अस्थायी आश्रय ग्रह की शुरूआत
NAXATRA NEWS की रिपोर्ट के बाद रांची नगर निगम ने बेघर लोगों के लिए 50 बिस्तरों वाला अस्थायी आश्रय गृह शुरू किया, जिसमें पुरुष और महिलाओं के लिए अलग सुविधाएं, कैमरे, हीटर और कंबल की व्यवस्था है. उद्घाटन अधिकारियों द्वारा किया गया और जरूरतमंदों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई.

JHARKHAND (RANCHI): NAXATRA NEWS में 7 दिसंबर को खबर प्रकाशित हुई. जिसमें हमने सच्चाई सामने रखी कि किस तरह गरीब-बेघर लोग फुटपाथ में खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर हैं. प्रशासन द्वारा अलाव और शेल्टर होम की व्यवस्था का दावा सिर्फ कागजी दस्तावेजों तक सीमित है. खबर प्रकाशन के 24 घंटों के अंदर रांची नगर निगम हरकत में आयी और गरीबों की खातिर आस्थाई आश्रय गृह की शुरूआत की गई.
CCTV से होगी मोनिटरिंग
उक्त आश्रय गृह में 50 लोगों के सोने की व्यवस्था की गई है. जिसमें 30 पुरुषों के लिए और 20 महिलाओं को सुविधा मिल पाएगी. बता दें कि पुरुषों व महिलाओं के ये शेल्टर आमने-सामने होंगे. दोनों शेल्टर्स में कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे व्यवस्था की उचित प्रकार से मोनिटरिंग की जा सके. प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग बिस्तर व कंबल की व्यवस्था की गई है. उक्त आश्रय गृह में शेल्टर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर की भी लगाया गया है.
इस आश्रय गृह का उद्घाटन सोमवार को न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा, झालसा के सचिव रवि कुमार भास्कर और निगम के प्रशासक सुशांत गौरव द्वारा किया गया. NAXATRA NEWS उम्मीद करती है कि ऐसे ही और शेल्टर्स जल्द शुरू किए जाएंगे.
रेस्क्यू टीम भी रहेगी तैनात
रांची नगर निगम द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही प्रशासक ने लोगों से अपील की गई है कि शहर में कहीं भी जरूरतमंद लोग दिखें तो हेल्पलाइन नंबर - 18005701235 - पर सूचित करें.









