नगर विकास मंत्री के निर्देश पर गिरिडीह के 15 चौक का होगा सौंदर्यकरण, एजेंसी को भेजा जाएगा प्रस्ताव
द नगर विकास मंत्रालय ने गिरिडीह के 15 चौक के सौंदर्यकरण कराने का निर्णय लिया है. सौंदर्यकरण किस स्तर पर होगा, क्या प्रारूप होगा, और चौक में क्या लगने है. ये तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है.

Jharkhand(Giridih): नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश के बाद नगर विकास मंत्रालय ने गिरिडीह के 15 चौक के सौंदर्यकरण कराने का निर्णय लिया है. सौंदर्यकरण किस स्तर पर होगा, क्या प्रारूप होगा, और चौक में क्या लगने है. ये तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. 
लेकिन मंगलवार को अर्बन प्लानर मंजूर आलम के नेतृत्व में एरियल सर्वें किया गया. ड्रोन कैमरे के जरिए हर चौक को देखा गया कि चौक में क्या डिज़ाइन लगाया जा सकता है और सौंदर्यकरण के लिए कितने क्षेत्र की जरूरत पड़ेगी.
सर्वें के बाद नगर विकास मंत्रालय अब इसके डीपीआर बनाने का प्रस्ताव एजेंसी को भेजेगा. इधर निगम द्वारा जिन चौक का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसमें टावर चौक, अम्बेडकर चौक, बस स्टेण्ड चौक, बड़ा चौक, कॉलेज मोड़, पपरावाटांड चौक, नेताजी चौक, सर जेसी बॉस चौक समेत अन्य शामिल है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









