कोहरे का कोहराम: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर 3 गाड़ियां आपस में टकराई... दो की मौत
बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर कोहरे के कारण 3 गाड़ियों के आपस में टकराने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.

BIHAR (BARH): राज्य में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. इस सर्द मौसम में घने कोहरे के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला भी थम नहीं रहा है. ताजा घटना बाढ़ अनुमंडल में बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर घटी है, जहां गांव के पास एक खड़े कंटेनर में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें दो व्यक्ति की मौत होने की सूचना है. वहीं चार लोग घायल हैं. घायलों को बख्तियारपुर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एक ही गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत
घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिसके कारण सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही दो और गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

कंटेनर, स्कार्पियो और क्रेटा की आपस में टक्कर के बाद एक गाड़ी कंटेनर में भीतर घुस गई, जिसे निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारी प्रयास के बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि फोर लेन की तरफ से अचानक कई बार लगातार तेज आवाज आई. जिसे सुनकर लोगों को लगा कि जरूर कोई बड़ी दुर्घटना घटी है. लोग दौड़कर जब हाइवे की तरफ पहुंचे, तो देखा कि सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही गाड़ी में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हैं.
टक्कर के बाद सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. टक्कर के बाद वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई. आधे घंटे की मशक्कत के बाद फोर लेन चालू कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद अथमलगोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है.
रिपोर्ट : रवि शंकर शर्मा









