मंत्री श्रवण कुमार और डॉ. सुनील कुमार ने किया अपने मत का प्रयोग, कहा- 112 में से 99 सीटें आएंगी NDA के खाते
मंत्री श्रवण कुमार ने दावा करते हुए कहा कि पहले चरण की 112 सीटों में से 99 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी. जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए मतदान किया है. बिहार में काम बोल रहा है, और लोग उसी काम के आधार पर एनडीए पर भरोसा जता रहे हैं.

Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नालंदा जिले के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने अपने गृह प्रखंड बेन के उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ पर सपरिवार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा.
नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते- श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने दावा किया कि “पहले चरण की 112 सीटों में से 99 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी. जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए मतदान किया है. बिहार में काम बोल रहा है, और लोग उसी काम के आधार पर एनडीए पर भरोसा जता रहे हैं.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन का इस बार सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा, क्योंकि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं.
खेसारी लाल यादव के हालिया बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है. नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा आस्था का केंद्र हैं, किसी को भी दूसरों की आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार में 23 हजार नए विद्यालय खुले, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्जीवन भी एनडीए सरकार की ही देन है. श्रवण कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि अगर खेसारी लाल यादव के हिसाब से सब नाचने-गाने लग जाएं, तो बिहार और तरक्की करेगा ? असली विकास ज्ञान और अध्यात्म से होता है, न कि नाच-गाने से.
परिवार संग वोड डालने पहुंचे डॉ सुनील कुमार
इधर, बीजेपी प्रत्याशी और बिहारशरीफ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे डॉ. सुनील कुमार भी अपने परिवार के साथ आशानगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “बिहार में जनता बदलाव नहीं, बल्कि विकास की निरंतरता चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. जनता इसी विकास कार्य के आधार पर एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएगी.”
दोनों नेताओं ने मतदाताओं से अपील की. कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती ने हमेशा विकास और प्रगति की राह चुनी है, इस बार भी परिणाम एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक रहेंगे.









