पहला फेज का चुनाव समाप्त, बाजार समिति में EVM जमा कराने को लेकर जुटी भीड़
बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त होते ही आरा के बाजार समिति स्थित बज्र गृह में ईवीएम जमा कराने को लेकर भीड़ लग गई है.

Bihar Assembly Election 2025- बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त होते ही आरा के बाजार समिति स्थित बज्र गृह में ईवीएम जमा कराने को लेकर भीड़ लग गई है.
1st Phase Election- बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत पहले चरण का आज भोजपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया. मतदान समाप्त होते ही आरा के बाजार समिति स्थित बज्र गृह में वीवीपैट मशीन को जमा करने के लिए काफी भीड़ लगी हुई है. वहीं मतदान कर्मी ईवीएम लेकर बाजार समिति प्रांगण में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण कई घंटे से सड़क जाम है. वहीं सभी मतदानकर्मी बज्र गृह पहुंचकर सभी कागजों का मिलान कर रहे हैं और कागजों के मिलान करने के बाद उन्हें जमा कराने के लिए लंबी लाइन में लगे हैं.
बता दें कि भोजपुर जिले के 2551 मतदान केंदो पर 58% से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. और भोजपुर में पहले फेज का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.









