Loading...
बिहार विधानसभा के पहले फेज का चुनाव संपन्न, स्ट्रांग रूम में EVM का पहुंचना शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले फेज का चुनाव का समाप्त होते ही पटना ही पटना के एन कॉलेज स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम का पहुंचना शुरु हो गया है.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 06 Nov 2025, 04:09 pm (IST)
1 MIN READ

Bihar Assembly Election 2025
1st Phase Election- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले फेज का चुनाव का समाप्त होते ही पटना ही पटना के एन कॉलेज स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम का पहुंचना शुरु हो गया है. जिसके कारण पटना के बोर्डिंग कॉलेज के आगे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से रोक दी गई है. और वहां पुलिस की तैनाती की गई है. सिर्फ और सिर्फ जो गाड़ी इलेक्शन करवा कर वापस लौट रही है उसे ही प्रवेश कराने दिया जा रहा है. सारी गाड़ी कॉलेज की तरफ जाएगी और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराएगी.
बता दें कि देर रात EVM आने के बाद बज्र गृह में रखकर सील कर दिया जाएगा. जहां 24 घंटे बज्र गृह की सुरक्षा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने पर 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









