पत्थर खदान में वर्चस्व की जंग, दो गुटों में गोलीबारी, आधा दर्जन लोग जख्मी
गिरिडीह के जमुआ में पत्थर खदान में वर्चस्व की जंग में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

NAXATRA NEWS: गिरिडीह के जमुआ में पत्थर खदान में वर्चस्व की जंग में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.
GIRIDIH : गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के दलगी गांव में पत्थर खदान में वर्चस्व की जंग में दो गुटों में गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है कि तीन राउंड से अधिक गोलीबारी की गई है.इस घटना में कई लग जख्मी हुए हैं,वहीं एक युवक को पैर में गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले अधिकांश युवक बिहार के बताए जा रहे हैं.इस वर्चस्व की लड़ाई में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.वहीं सूचना मिलने पर जमुआ थाना की पुलिस भी दलगी गांव के उस खदान में पहुंची और घायलों को जमुआ के स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया.जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि पत्थर खदान में वर्चस्व को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था.पत्थर खदान तुलसी वर्मा,राजू वर्मा और सुबोध के नाम से था, और बिहार के लोग इस खदान में वर्चस्व जमाना चाहते थे.लिहाजा,बिहार के करीब दर्जन भर लोग दलगी गांव में डेरा जमाए हुए थे. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई.









