टिकट कटने के डर से विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक को टिकट कटने की भनक लगते ही वे पटना के एक अणे मार्ग सीएम से मिलने पहुंचे, जहां सीएम से मिलने का समय नहीं मिलने पर सीएम आवास के बाहर ही विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठ गए.

NAXATRA NEWS
PATNA:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में घमासान मचा है, तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू विधायकों को टिकट कटने का डर सता रहा है. इसका नजारा सीएम आवास के बाहर देखने को मिला.
दरअसल अजब-गजब बयान देने वाले गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल सीएम आवास सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे,लेकिन सीएम से मिलने का समय नहीं मिलने पर पटना में उन्होंने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.
बता दें कि जेडीयू विधायक को टिकट कटने की भनक लगते ही वे पटना के एक अणे मार्ग सीएम से मिलने पहुंचे, जहां सीएम से मिलने का समय नहीं मिलने पर सीएम आवास के बाहर ही विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठ गए.
बता दें कि लिए विधायक गोपाल मंडल अपने अजब-गजब कारनामों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. कई बार पत्रकारों को उल्टा-सीधा बोल कर, तो कभी स्टेज पर महिला डांसरों के साथ नाच कर सुर्खियां बटोर लेते हैं, और ऐसा ही कुछ उन्होंने सीएम आवास के बाहर धरना देकर भी किया.









