दुलारचंद हत्याकांड मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, SP का ट्रांसफर, SDM समेत चार को हटाया
मोकामा मे दुलारचंद हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. पटना के ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग, बाढ़ एसडीएम चंदन कुमार, बाढ़ ASP राकेश कुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है.

NAXATRA NEWS
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025 : मोकामा मे दुलारचंद हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. पटना के ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग, बाढ़ एसडीएम चंदन कुमार, बाढ़ ASP राकेश कुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. वहीं एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह, भदौर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
चुनाव आयोग ने अधिकारियों पर एक्शन लेने के बाद पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में तैनात IAS आशीष कुमार बाढ़ को नये एडीएम का पदभार दिया है जबकि ASP राकेश कुमार की जगह CID में तैनात आनंद कुमार को एसडीपीओ 1 की कमान मिली है. वहीं निलंबित एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह की जगह एंटी टेररिस्ट स्क्वाड में तैनात आयुष श्रीवास्तव को एसडीपीओ 2 की कमान सौंपी गई है. वहीं चुनाव आयोग ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के लिये विभाग से अधिकारियों के नाम मांगे हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने निलंबित और स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने DGP विनय कुमार से रिपोर्ट तलब की है.
बता दें कि राज्य के चुनावी माहौल में तनाव और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार को सख्ती दिखाई है. चुनाव आयोग ने पटना जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने और निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. दरअसल मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था. इस मामले कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
हटाए गए बाढ़ के एसडीएम चंदन कुमार
1 नवंबर की शाम चुनाव आयोग ने ताबड़तोड़ प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बाढ़ अनुमंडल के अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों तक को हटा दिया. आयोग ने बाढ़ के एसडीएम चंदन कुमार को उनके पद से हटा दिया है.उनकी जगह 2022 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नया एसडीएम बनाकर भेजा गया है. इसके साथ ही बाढ़ के एसडीपीओ-1 राकेश कुमार को भी हटाने का आदेश जारी किया गया है. अब उनकी जगह सीआईडी के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पटना (ग्रामीण) के एसपी पर भी एक्शन
चुनाव आयोग ने सबसे बड़ी कार्रवाई बाढ़ के एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह पर की है. आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया है और उनकी जगह एटीएस में तैनात डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को बाढ़ का नया एसडीपीओ-2 बनाया है. वहीं चुनाव आयोग ने पटना (ग्रामीण) के एसपी विक्रम सिहाग को भी उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया है.
2 नंवबर को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आदेश का पालन कराने को कहा है. इसके साथ ही आदेश पालन की रिपोर्ट रविवार (2 नंवबर) की दोपहर 12 बजे तक देने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही या पक्षपातपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना में शनिवार को ही घोसवरी और भदौर थानेदारों को भी निलंबित किया गया था. वहीं अब वरीय अधिकारियों पर भी एक्शन लिया गया है.
चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या
बता दें कि बीते गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. वो जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान तारताड़ गांव के पास पहुंचे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई. इस हत्या के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. विभिन्न दलों ने इस घटना की निंदा की है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता बताया.









