चुनाव प्रचार शांतिपूर्वक समाप्त, संतुष्टि है कि हम बनाएंगे सरकार- चिराग पासवान
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और 11 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार शांतिपूर्वक हो गया है. और मुझे संतुष्टि है कि एनडीए सरकार बनाएगी.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और 11 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार शांतिपूर्वक हो गया है. और मुझे संतुष्टि है कि एनडीए सरकार बनाएगी.
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बहुत खुशी है चुनाव प्रचार शांतिपूर्वक हो गया है. सभी लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार चुनाव में प्रचार किया है. इसके साथही उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की संतुष्टि है कि हम लोग सरकार बनाएंगे.
वहीं चिराग ने राहुल गांधी के पीएम पर दिए बयान पर कहा कि निश्चित तौर पर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. वहीं हाइड्रोजन बम के सवाल पर उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री पढ़ा है लेकिन अब राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम क्या है, यह तो हमें नहीं पता है.









