Ranchi स्मार्ट सिटी में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव ! शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
रांची स्मार्ट सिटी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इलाके में शव मिलने की खबर से लोगों के बीच सनसनी फैल गई है. वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Ranchi: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के स्मार्ट सिटी इलाके में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में शव मिलने की जानकारी पर स्थानीय लोग जमा हो गए. वहीं मामले में सूचना पाकर धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक बुजुर्ग की स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई है. हालांकि मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर रही है.
अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. और इस पूरे मामले में फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस बुजुर्ग की मौत को हत्या या दुर्घटना जैसी संभावनाओं से भी जोड़ते हुए जांच कर रही है.









