तेज रफ्तार वाहन की चपेट में साइकिल सवार बुजुर्ग, सड़क दुर्घटना में मौत
आरा में हुए एक सड़क हादसे में 59 साल के विजय यादव की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन के टक्कर मारने से बुजुर्ग ने अपनी जान गंवा दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

NAXATRA NEWS
आरा, बिहार : भोजपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई. घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसीवन बाजार के पास की बताई जा रही है. मृतक किसान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्मिनीयाँ गांव निवासी 59 वर्षीय विजय यादव हैं. बताया जा रहा है कि विजय यादव अपने घर से सरसीवन स्थित खटाल की ओर जा रहे थे, तभी एक वाहन ने उन्हें जारदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को लेकर मृतक के बेटे सोन लाल यादव ने बताया कि दुर्घटना इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के पहुंचने तक उनके पिता की सांसें थम चुकी थीं. उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन खटाल जाते थे, खटाल जाने के लिए ही घर से निकले थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया.
वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को ग्रामीणों की मदद से मिली. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.









