ईद मिलादुन्नबी 2025 आज, राजधानी में निकाला जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी
जुलूस-ए-मोहम्मदी इस बार मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक के पास से शुरू होते हुए डोरंडा यूनूस चौक और जैन मंदिर रोड होते हुए रिसालदार बाबा मैदान तक पहुंचेगा. इसके बाद जुलूस अपने अपने क्षेत्रों को लिए लौट जाएगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में आज शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को मुस्लिम समुदाय के लोग श्रद्धा और पूरे अकीदत के साथ ईद मिलादुन्नबी (Eid Milad-un-Nabi 2025) मना रहे हैं. इस मौके पर राजधानी में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा. जिसमें उलेमा और काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. जुलूस को लेकर आज शहर के जगह-जगह पर लंगर और शरबत का इंतजाम किया गया है.
मेन रोड से रिसालदार बाबा मैदान तक निकाला जाएगा जुलूस
राजधानी में जुलूस-ए-मोहम्मदी इस बार मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक के पास से शुरू होते हुए डोरंडा यूनूस चौक और जैन मंदिर रोड होते हुए रिसालदार बाबा मैदान तक पहुंचेगा. इसके बाद जुलूस अपने अपने क्षेत्रों को लिए लौट जाएगा. बता दें, दरगाह कमेटी द्वारा स्वागत किया जाएगा. और इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों को वे शरबत और लंगर देंगे.
लोग मस्जिदों और घरों में फजर की नमाज से पहले सलाम और दरूद पेश करेंगे. जुमा की नमाज दोपहर 1 बजे तक अदा की जाएगी इसके बाद जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा. आपको बता दें, ईद मिलादुन्नबी इस बार इस लिए भी बेहद खास है क्योंकि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म का आज के दिन 1500 साल पूरे हो रहे हैं.
जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान नियम और प्रतिबंध
झंडे और सजावट 13 फीट से अधिक ऊंचाई पर नहीं होनी चाहिए.
जुलूस के दौरान बड़े वाहनों और DJ साउंड सिस्टम पर पूरी तरह प्रतिबंध.
सिर्फ नबी की शान में नारेबाजी होगी.
जुलूस में महिलाओं के शामिल होने पर रोक.
नमाज अदा करने के दौरान सभी साउंड सिस्टम बंद रहेगा.
उलेमा के दिशा-निर्देश का पालन जरूरी.









