Loading...
गिरिडीह में डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने किया मोहन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम का उद्घाटन
गिरिडीह में मोंगिया ग्रुप के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने मोहन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम कंपनी का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब गिरिडीह में भी चांदी के हर आइटम गिफ्ट देने के लिए उपलब्ध होगा.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 01 Dec 2025, 03:49 am (IST)
1 MIN READ

Giridih: गिरिडीह में किसना जेवर शोरूम के बाद मोहन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम का उद्घाटन किया गया. मोंगिया ग्रुप के CMD डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया और मोहन बगेडिया ने अपने हाथों से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मोहन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम का उद्घाटन किया. 
उद्घाटन कार्यक्रम में जेवर शोरूम के लक्की ड्रा की भी आयोजन किया गया. जिसमें एक लक्की ग्राहक को चार पहिया गाड़ी का मालिक बनने का मौका मिला.
मौके पर डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने मोहन सिल्वर एंड गिफ्ट के उद्घाटन को गिरिडीह के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि अब गिरिडीह में भी चांदी के हर आइटम गिफ्ट देने के लिए उपलब्ध होगा. क्योंकि गिरिडीह में इसकी कमी खलती थी. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य मौजूद थे.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









