मिर्जापुर कुंआही में सरकारी चापाकल विवाद हिंसक, कई ग्रामीण घायल; इलाके में तनाव का माहौल
सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर मिर्ज़ापुर कुंआही में विवाद अचानक हिंसक हो गया. आरोप है कि भूमाफिया गंगा यादव और उसके सहयोगियों ने दलित ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हुए. मौके से ईंट-पत्थर और जिंदा कारतूस मिले. क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती है.

NAXATRA NEWS
दरभंगा, बिहार: मिर्जापुर कुंआही गांव में सरकारी चापाकल को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि सरकारी चापाकल पर अवैध घेराबंदी करने वाले कथित भूमाफिया गंगा यादव ने दलित ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल की घेराबंदी हटाने को लेकर सोमवार को बैठक होनी थी, लेकिन भूमाफिया उपस्थित नहीं हुआ. बुधवार को जब कुछ ग्रामीण संबंधित स्थल पर बैठक की बात करने पहुंचे, तभी गंगा यादव अपने 15–20 सहयोगियों के साथ आया और घेराबंदी के भीतर से रोड़ेबाज़ी शुरू कर दी.
हमले में कई दलित ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज बहादुरपुर पीएचसी में चल रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों के चार वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना स्थल से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद हुए हैं, जिससे हमले की पुष्टि होती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पर CPI(M) के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्याम भारती भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान उनके ऊपर फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने गोली चलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. मौके से जिंदा कारतूस मिलने की सूचना अवश्य है.
घटना के बाद बहादुरपुर थाना पुलिस और आंतरिक बल की भारी तैनाती कर दी गई है. क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है.
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सभी प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं न्याय की मांग कर रहे हैं.
(संवाददाता - लक्ष्मण कुमार)









