धूमधाम से हुआ मंगल मूर्ति का आह्वान, भक्तों ने किया प्रतिमा स्थापित
Ranchi Desk: बुधवार को गणेश चतुर्थी के आगमन के साथ ही मंगल मूर्ति और विघ्न हर्ता भगवान गणेश का आह्वान गिरिडीह में धूमधाम के साथ हुआ. इस दौरान जिले भर में भक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान गणेश का आह्वान करते दिखे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बुधवार को गणेश चतुर्थी के आगमन के साथ ही मंगल मूर्ति और विघ्न हर्ता भगवान गणेश का आह्वान गिरिडीह में धूमधाम के साथ हुआ. इस दौरान जिले भर में भक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान गणेश का आह्वान करते दिखे.
शहर में दर्जन भर स्थानों में भव्य पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित किया गया. और आह्वान हुआ. भक्तों ने अटूट आस्था के पूजा अर्चना किया. शहर के कोर्ट रोड में शिव मंदिर में भव्य पंडाल का निर्माण कर करीब 15 फिट की प्रतिमा स्थापित किया गया. जबकि हट्टी बाजार, बड़की दुर्गा मंडप कई स्थानों पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना हुई.
अगले तीन होने वाले इस अनुष्ठान को लेकर भक्त पूरे तन्मय के साथ जुटे हुए है. इधर भक्तों ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करने के बाद आरती किया और इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. जबकि देर शाम भक्तगण परिवार के साथ मंगल मूर्ति का दर्शन के लिए निकले. युवाओं से लेकर महिलाओं और युवतियां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए निकले थे.









