बेंगाबाद अंचल के सीआई सुरेंद्र यादव को धनबाद ACB ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
गिरिडीह में धनबाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसघोर सीआई सुरेंद्र यादव को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसने जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस की मांग की थी.

Giridih: जिले में धनबाद एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, टीम ने आज (18 दिसंबर 2025, गुरुवार) बेंगाबाद अंचल के CI (सर्कल इंस्पेक्टर) को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है. बता दें, टीम ने दोपहर करीब 2 बजे सर्कल इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को 6 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया.
इधर, मामले की जानकारी के बाद कार्रवाई टीम में शामिल एसीबी के पदाधिकारी और जवानों ने पूरी प्लानिंग के साथ अंचल में प्रवेश किया और शिकायतकर्ता को केमिकलयुक्त नोट सीआई को देने को कहा. इस दौरान जैसे ही शिकायतकर्ता ने सीआई को काम के बदले नोट दिए उसी वक्त टीम में शामिल पदाधिकारी और जवानों ने आरोपी सीआई सुरेंद्र यादव को दबोच लिया. इसके साथ ही टीम ने सीआई के सहयोगी मुकेश यादव को भी गिरफ्तार किया है.
सीआई सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई से पूरे अंचल कार्यालय में हड़कप मच गया है. इस दौरान कई कर्मी अंचल छोड़कर भाग खड़े हुए. दरअसल, आरोपी ने जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की घूस मांगी थी.
लेकिन शिकायतकर्ता उसे इतने रकम देने को तैयार नहीं था जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी में की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल, मामले में अब भी कार्रवाई जारी है. और आरोपी सुरेंद्र यादव के निशानदेही पर अंचल के कई स्थानों को टीम द्वारा खंगाला जा रहा है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









