Loading...
पसंदीदा नेता को टिकट देने की मांग.. किया तेजस्वी के वाहन का घेराव
विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. RJD के ही मसौढ़ी सीट से ही वर्तमान विधायक रेखा देवी को टिकट न देने की मांग हो रही है. लोगों ने ऱाबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव की SUV को करीब आधे घंटे तक रोक लिया था.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 10 Oct 2025, 04:31 pm (IST)
1 MIN READ

बिहार :विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. RJD के ही मसौढ़ी सीट से ही वर्तमान विधायक रेखा देवी को टिकट न देने की मांग हो रही है. लोगों ने ऱाबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव की SUV को करीब आधे घंटे तक रोक लिया था.
घटना शुक्रवार दोपहर की है. लोगों ने"रेखा देवी हटाओ, मजबूत उम्मीदवार लाओ"के नारों के साथ अपने ही नेता के वाहन का घेराव तब कर लिया, जब वे अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर एक बैठक अटेंड कर वापस लौट रहे थे.
लगभग आधे घंटे तक उनकी गाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच फंसी रही. कुछ ने उनके वाहन पर चढ़ने का भी प्रयास किया. ऐसे में पुलिस को लोगों को वहां से हटाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी.
लोगों का आरोप है कि रेखा देवी ने पिछले 5 वर्षों में कोई भी ठोस काम नहीं किया.
मसौढ़ी RJD के लिए बहुत महत्वपूर्ण सीट है और इसे लेकर लोगों का असंतोष पार्टी के लिए नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









