दिल्ली में पढ़ाई करने वाला छात्र चंदन यादव बराकर नदी में डूबा, मौत से परिवार में कोहराम
गिरिडीह के चंदन की नदी में डूबने से मौत हो गई. वह दिल्ली से कुछ दिनों पहले ही अपने घर आया था और दोस्तों के साथ नदी नहाने के लिए गया हुआ था, जहां यह हादसा हो गया.

गिरिडीह :गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली में पढ़ाई कर रहे युवक चंदन यादव की डूबने से मौत हो गई. चंदन यादव गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर का निवासी था, जबकि उसका पैतृक गांव जमुआ प्रखंड के भीखरिडीह में है.
दोस्तों के साथ नहाने गया था नदी में
जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा को लेकर चंदन कुछ दिनों पहले दिल्ली से अपने गांव आया था. मंगलवार की शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बराकर नदी में नहाने गया. इसी दौरान गहरे पानी में उतरने से वह अचानक डूब गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
नदी से निकाला गया शव, परिवार में मातम
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चंदन का शव नदी से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़, मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही शव सदर अस्पताल लाया गया, परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में मातम का माहौल था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि चंदन यादव दिल्ली में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था. परिवार के लोगों को उससे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया. पूरे इलाके में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है.









